छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में पुलिस ने स्कूल की बच्चियों के साथ गंदी बात और अश्लील हरकत करने वाले हेडमास्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी प्रधान पाठक मनबहल सिंह कुंजाम शासकीय माध्यमिक शाला का प्रधानपाठक था। मामला कच्चे चौकी क्षेत्र का है।
छात्राओं ने बताया कि प्रधान पाठक मनबहल सिंह कुंजाम 2022 से ही उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था। वो उनके निजी अंगों को गलत नीयत से हाथ लगाता था, उन पर बुरी नीयत रखता था। उनसे गलत और अश्लील बातें करता था, साथ ही ऐसी हरकतें करने से मना करने पर उनके साथ गालीगलौज भी करता था। इससे वे काफी परेशान थीं। बच्चियों ने बताया कि स्कूल जाकर पढ़ाई करना उनके लिए दूभर हो गया था।
इधर केस दर्ज होते ही आरोपी प्रधान पाठक मनबहल सिंह कुंजाम फरार हो गया था। शिक्षा विभाग ने मामले की विभागीय जांच करवाई, जिसमें आरोपी शिक्षक के खिलाफ शिकायत सही पाई गई। इसके बाद शिक्षा विभाग की तरफ से भी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई। फरार चल रहे शिक्षक को तलाशने के लिए पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाकर दबिश दी। इतने दिनों की मशक्कत के बाद गुरुवार 30 मार्च को आरोपी शिक्षक को भानुप्रतापपुर से गिरफ्तार कर लिया गया।
मेडिकल जांच के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया है। सबसे पहले 3 बच्चियों ने शिकायत दर्ज करवाई थी, उसके बाद कई और बच्चियों ने हेडमास्टर के खिलाफ शिकायत की है।
माध्यमिक स्कूल की हैं सभी बच्चियां
एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि कच्चे चौकी क्षेत्र के शासकीय माध्यमिक शाला में पढ़ने वाली इन बच्चियों ने पहले डर के कारण शिकायत नहीं की थी, लेकिन जब कुछ छात्राओं ने हिम्मत दिखाई, तो बाकी पीड़ित बच्चियां भी सामने आईं और मामला दर्ज करवाया। पीड़ित बच्चियां 6वीं से 8वीं तक की हैं।
Post Views: 0
ibc24 news, chhattisgarh
cg news raipur
दैनिक भास्कर रायपुर छत्तीसगढ़ e पेपर today
छत्तीसगढ़ समाचार नवभारत आज का
dainik bhaskar
छत्तीसगढ़ समाचार आज का 2023
cg news live today
ibc24 news, chhattisgarh
छत्तीसगढ़ रायपुर का ताजा समाचार
छत्तीसगढ़ समाचार नवभारत आज का
छत्तीसगढ़ समाचार आज का 2023
cg news today in english
cg news today in hindi
छत्तीसगढ़ न्यूज़ पेपर आज का
Cg news today
Cg news in Hindi
Cg news today in hindi
Cg news raipur live today
Cg news today raipur
Cg news live
Cg news 24
Cg news latest
Cg news jangir champa