स्कूल सफाई कर्मियों की हड़ताल, मांगों को लेकर उतरेंगे सड़कों पर…

CG News Today



रायपुर। school sweepers strike राजधानी रायपुर के स्कूल सफाई कर्मी संघ आज एक दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे। पिछले 12 वर्षों से काम कर रहे स्कूल सफाई कर्मी प्रदर्शन करेंगे। प्रदेशभर के 43 हजार 301 स्कूल सफाई कर्मी आज धरना देंगे। वहीं 26 जनवरी तक मांगे पूरी नहीं होने पर 5 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि, स्कूल सफाई कर्मी मानदेय बढ़ाने को लेकर पहले भी प्रदर्शन कर चुका है। लेकिन अब तक इनकी मांगे पूरी नहीं की गई है।