“हमर बेटी-हमर मान” कार्यक्रम के तहत बच्चों को गुड टच बैड टच

CG News Today



राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव के अगुवाई में “हमर पुलिस-हमर संगी” के बैनर तले छत्तीसगढ़ शासन की क्रांतिकारी अभियान “हमर बेटी-हमर मान” कार्यक्रम का आयोजन डोंगरगढ़ थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मुसरा हाई स्कूल परिसर में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम में पुलिस विभाग के महिला आरक्षक द्वारा अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड और इसके उपयोग, सेल्फ डिफेंस, गुड-टच, बैड-टच के संबंध में जानकारी दी गई।

साथ ही डोंगरगढ़ एस.डी.ओ.पी. प्रभात पटेल ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को यातायात नियम वाहन चलाते समय लाइसेंस, हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग करना, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम से बचने, साइबर क्राइम ऑनलाइन ठगी, बैंकिंग आरबीआई के नियम, इमरजेंसी कॉल फोन नंबर 112, बालिग-नाबालिग, मादक पदार्थों के सेवन से स्वयं व परिवार को बचाने की अपील की।

बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया

पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर जब स्कूल पहुंचे शाला परिवार और छात्र छात्राओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया।

पुलिस अधीक्षक ठाकुर छात्र छात्राओं से रूबरू हुए ,बच्चों में काफी उत्साह देखने मिला।

उन्होंने अपना उद्बोधन छत्तीसगढ़ी में दिए, कार्यक्रम में बच्चों से प्रश्नोत्तरी की जिसमें छात्र छात्राओं से सामान्य जानकारियां पूछा गया।

बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सही उत्तर देने वाले बच्चे को उपहार भेंट दी।

बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए किया गया। उन्होंने कहा मन के हारे हार, मन के जीते जीत, सकारात्मक सोच से सफलता मिलती है।

चैलेंज को एक्सेप्ट करना सीखे, आज भी सबसे कठिन विषय हिंदी है इसे मजबूत करना बहुत जरूरी है। इसी बीच बच्चों में हिंदी के स्वर मात्रा अ से अः तक की जानकारी टटोली गई।

देश, विदेश और राज्य में होने वाली सामान्य जानकारियो से अवगत रहने के लिए समाचार पत्र पढ़ें, खासकर मुख्य पृष्ठ, संपादकीय, क्षेत्रीय, खेल पृष्ठ को देखें।

आप जिस स्थान पर रहते हैं उसका पूरा जानकारी होना चाहिए, राज्य की भौगोलिक, भूमि, खनिज, क्षेत्रफल, नदियां, महापुरुष, पर्यटन, कला-संस्कृति के संबंध में जानकारी होना अति आवश्यक है।

साथ ही शिक्षा, खेल आदि में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्कूली बच्चों को मोमेंटो, शिल्ड, मैडल प्रदान किया गया।