रायपुर। Himachal elections Result हिमाचल चुनाव के नतीजे को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान सामने आया है। मुख्यमंत्री ने हॉर्स ट्रेडिंग पर कहा कि, अपने साथियों को संभाल कर रखना होगा, भारतीय जनता पार्टी कुछ भी कर सकती हैं। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री बघेल हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए सीनियर ऑब्जर्वर हैं। वहीं विधायकों को यहां लाने की बात पर मुख्यमंत्री ने इंकार कर दिया है।
मनोज के काम को मिला साथ
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भानुप्रतापपुर उपचुनाव में काँग्रेस की स्थिति को लेकर कहा कि रिकॉर्ड तोड़ेंगे सरकार के प्रति विश्वास दिख रहा है, मनोज के काम को भी लोगों का साथ मिला।
राज्यपाल ने जल्द सहमति देने की कही थी बात
वहीं आरक्षण विधेयक पर अब तक हस्ताक्षर न होने को लेकर सीएम बघेल ने कहा कि, पहले खुद राज्यपाल ने जल्द से जल्द सहमति देने की बात कही थी, उम्मीद थी कि वो जल्द हस्ताक्षर करेंगी, लेकिन अब तक हस्ताक्षर नहीं हुआ है, साफ है कि किस कारण से देरी हो रही है।