Wednesday Accidents : 1 घंटे के अंदर हुई दिल दहला देने वाली घटना, जानिए मामला
Wednesday Accidents : गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में एक घंटे के अंदर तीन ऐसे हादसे हो गए
https://aajkijandhara.com/nikki-tamboli-2/
Wednesday Accidents : जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. बताया जाता है कि एक ही घंटे में तीन
अलग-अलग हादसे हुए जिसमें 3 का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है
जबकि 5 लोगों को रायपुर रेफर किया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, हम बताते हैं कि ये तीनों घटनाएं बहराबुड़ा,
कचनाधुर्वा और दरीपारा में हुईं. पहला हादसा तब हुआ जब 3 साइकिल
सवार सड़क किनारे गड्ढे में गिर गए। जिसमें वह घायल हो गया।
दूसरी घटना सड़क किनारे लगी बाड़ के तार से टकराने से हुई जिसमें
एक साइकिल सवार घायल हो गया, तीसरी घटना पेड़ से टकराकर हुई
जिसमें साइकिल सवार घायल हो गया.
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए
जिला अस्पताल ले जाया गया, जबकि स्थिति 5 एचएल को सौंप दी गई है.