101 पौधों के साथ की दुल्हन की विदाई , मेहमानों को

CG News Today



Unique wedding आपने कई शादियां देखी होगी और कई अनोखी शादियों के बारे में सुना भी होगा जहां माता-पिता अपने बेटी को कई कीमती तोहफे देते है लेकिन क्या आप ने सुना है कि किसी को शादी में उसके घर वाले पौधों देकर अपने बेटी को विदा कर रहे हों। जी है ये मामला है छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले का जहां ऐसी अनोखी शादी हुई है।

Unique wedding यहां तोहफों के नाम पर पैसों की बर्बादी न करते हुए पिता ने अपनी बेटी को 101 पौधों के साथ विदा किया । जो मेहमान, दोस्त, रिश्तेदार इस शादी में आए थे उन्हें भी अनोखा तोहफा मिला। रिटर्न गिफ्ट में सभी को फलदार और औषधीय (मेडिसिनल) प्लांट्स दिए गए। ताकि वो न सिर्फ घर को हरा-भरा रखें बल्कि पौधों से उनका फायदा हो।

ये शादी है महतो परिवार की। दीपका, कोरबा जिले में रहने वाले निवासी चंद्रभूषण महतो और भुवनेश्वरी महतो की बेटी निशा का विवाह बालको निवासी भागवत जायसवाल और अनिता जायसवाल के बेटे स्वतंत्र जायसवाल से साथ हुआ। इस शादी में अपनी बहन को सामाजिक कार्यकर्ता प्रशांत महतो ने दहेज में 101 पौधे दिए गए जिसमें कई फलदार, छायादार पौधे शामिल हैं।

आइडिया के पीछे कई कारण

प्रशांत महतो ने बताया कि. ये आइडिया के पीछे कई कारण हैं, जिनमें से प्रमुख जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण संतुलन के प्रति भावनात्मक रूप से लोगों को जोड़ने की कोशिश है। वैवाहिक समारोह में महंगे खर्चीले अनुपयोगी गिफ्ट देने की परंपरा भी बंद होनी चाहिए। लेकिन शिद्दत से लगाया एक पौधा, पेड़ बनकर सैकडों सालों तक कॉर्बनडाई ऑक्साइड अवशोषित कर ऑक्सीजन उत्सर्जित करता रहेगा।

खुद की शादी में मांगी किताबें

इसके पहले प्रशांत ने 2017 में अपने विवाह के दौरान भी कार्ड में गिफ्ट के बजाय नई पुरानी किताबें लाने की अपील की थी। प्रशांत अपने समूह चरामेति फाउंडेशन के जरिए इस चलन को बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। अब कई शहरों में इनका संगठन दशगात्र, छठी, आदि कार्यकर्मो में भी पौधे आदान प्रदान करता है।