बीजापुर। पिछले 11 दिनों से नक्सलियों के चंगुल में फंसे 2 पेटी ठेकेदारों को आख़िरकार नक्सलियों ने छोड़ दिया हैं. नक्सलियों ने लोहंडीगुड़ा निवासी टेमरू नाग के साथ बारसूर निवासी चापड़ी बत्तैया को रिहा किया. इससे पहले सोमवार को भी 2 अन्य अपहृतों को रिहा किया था.
जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों ने 24 दिसंबर को निमेंद्र कुमार दीवान, नीलचंद नाग, टेमरू नाग, चापड़ी बतैया का अपहरण कर लिया था. चारों अपहृत में से निमेंद्र कुमार दीवान और नीलचंद नाग को नक्सलियों ने 10वें दिन सोमवार को देर रात रिहा किया था.
ये भी पढ़ें…सिकल सेल एनीमिया की जांच होगी आसान, वैज्ञानिकों ने खोजी नई तकनीक
जबकि दो अन्य ठेकेदार टेमरू नाग और चापड़ी बत्तैया को मंगलवार के दिन नक्सलियों ने रिहा कर दिया.
जानकारी के लिए बता दें की पेटी ठेकेदारों की रिहाई के लिए सोमवार को ही सामाजिक कार्यकर्त्ता सोनी सोढ़ी और ठेकेदारों की पत्नियों ने नक्सलियों से बंधक बनाए गए लोगो को छोड़ दिए जाने की अपील की थी.
ये भी पढ़ें…क्राइमधानी बनी दिल्ली! दोस्ती से मना करना युवती को पड़ा भारी, दरिंदगी का वीडियो आया सामने…