135 कृषि विकास अधिकारियों की हुई पदोन्नति

CG News Today



 

जनधारा 24 न्यूज डेस्क। Promotion of 135 ADO :

महानदी भवन के सामान्य प्रशासन विभाग ने प्रदेश के

135 कृषि विकास अधिकारियों की पदोन्नति और तबादला हुआ है।

Promotion of 135 ADO :

पदोन्नति के साथ ही साथ इनको बढ़ा हुआ वेतनमान भी मिलेगा।

इसके अलावा इन सभी को निर्धारित जगहों पर

स्थानांतरित किया गया है। इस आदेश के जारी

होने से कृषि विभाग के अफसरों मंे बेहद खुशी का माहौल है।

इन सभी कृषि विकास अधिकारियों को प्रदेश के तमाम स्थानों पर स्थानांतरित किया गया है।

अब इसमें देखने वाली बात ये होगी कि कितने लोग अपनी-अपनी

नई -नई पदस्थापना वाले कार्यालयों में जाकर हाजिर होते हैं।

 

कौन कहां से किधर- जानें

Promotion of 135 agriculture development officers :
Promotion of 135 agriculture development officers :
Promotion of 135 agriculture development officers :
Promotion of 135 agriculture development officers :
Promotion of 135 agriculture development officers :
Promotion of 135 agriculture development officers :
Promotion of 135 agriculture development officers :
Promotion of 135 agriculture development officers :
Promotion of 135 agriculture development officers :
Promotion of 135 agriculture development officers :

कृषि विकास अधिकारियों का तबादला

छत्तीसगढ़ में लंबे अरसे के बाद कृषि विकास अधिकारियों का

प्रमोशन और तबादला हुआ है। यह सब कुछ ऐसे ही नहीं हुआ।

इसके लिए इनको लंबी लड़ाई भी लड़नी पड़ी।

Read more : Where 40 pigs died due to mysterious disease : कहां रहस्यमयी बीमारी से हुई 40 सुअरों की मौत: चिंता में डाॅक्टर्स गुस्से में पशुपालक

इनको हाईकोर्ट तक जाना पड़ा।

उसी हाईकोर्ट के आदेश के बाद सामान्य प्रशासन विभाग

ने तबादलों की इतनी बड़ी लिस्ट बाहर की है।

कृषि विभाग में मचा हड़कंप

जैसे ही तबादले की खबर वाॅयरल हुई प्रदेश के कृषि विभाग में हड़कंप मच गया।

हर कोइ यह जानना चाहता है कि आखिर ये तबादला कैसे हुआ ?

वह भी प्रमोशन के साथ-साथ ?

इस तबादले की खबर के बाद विभागों में मिठाइयां बांटी जा रही हैं।

लोग एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं।

कुल मिलाकर पूरे डिपार्टमेंट में खुशी का माहौल है।

कृषि विस्तार अधिकारियों के तबादले की बाकी की

लिस्ट हम यहां डालना चाहते थे।

कुछ तकनीकी कारणों से हम ऐसा नहीं कर सके।