CG New Job Alert : 1800 पदों पर होगी भर्ती…छत्तीसगढ़ के इस जिले में 8 दिसंबर से दो दिनों तक लगेगा प्लेसमेंट कैंप
CG New Job Alert : जगदलपुर. अडावल स्थित जिला रोजगार एवं स्वरोजगार
https://aajkijandhara.com/heart-attack-3/
मार्गदर्शन केंद्र में 8 से 9 दिसंबर को प्रात: 11 बजे से सायं
4 बजे तक प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा।
इस प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से सुरक्षा गार्ड के 100
पद संरक्षक सुरक्षा बल हैदराबाद व 730 पदों पर अलर्ट

सिक्यूरिटी सर्विस रायपुर व वैष्णव जॉब कंसल्टेंसी जगदलपुर
Lalu Yadav : बेटी से किडनी मिलने के बाद अस्पताल से पहली बार बोले लालू- जानिए क्या कहा
के 64 पदों पर भर्ती की जाएगी. सुरक्षा गार्ड के 100 पद,
मार्केटिंग के 100 पद, सुरक्षा पर्यवेक्षक के 10 पद,
फील्ड ऑफिसर के 10 पद, सुरक्षा गार्ड के 600 पद,
हेड गार्ड के 10 पद, बैंक बीमा अधिकारी के 10 पद,
व्यवसाय विकास कार्यकारी के 7 पद, सुरक्षा गार्ड के 25
पद, सुरक्षा गार्ड के 18 पद फील्ड एग्जीक्यूटिव, सेल्समैन
के 3 पद, असिस्टेंट सेल्स मैनेजर बैंक के 1 पद पर भर्ती की जाएगी।
सुरक्षा गार्ड के लिए न्यूनतम 8वीं पास और न्यूनतम स्नातक
उत्तीर्ण उम्मीदवार अन्य पदों के लिए शामिल हो सकते हैं।