रायपुर। छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जाती वर्ग को 16% आरक्षण दिलाने के ‘ भीम आर्मी‘ लिए छत्तीसगढ़ में आर-पार की लड़ाई के मूड में दिखाई दे रही हैं. इसी मुद्दे को लेकर आज रायपुर में भीम आर्मी की बैठक आयोजित की गयी, जिसमे 2 फरवरी को मुख्यमंत्री आवास घेराव करने का फैसला लिया गया.
जानकारी के लिए बता दें कि, राजधानी रायपुर स्थित रेड क्रॉस भवन में भीम आर्मी छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार जांगड़े के नेतृत्व में आरक्षण के मुद्दे को लेकर बैठक आयोजित की गयी थी. इस बैठक में प्रदेश के तमाम जिलों से भीम आर्मी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद थे.
2 फरवरी 2023 को होने वाले महा आंदोलन आरक्षण बचाओ अधिकार बचाओ आंदोलन में भीम आर्मी के संस्थापक व आजाद समाज पार्टी (काशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद भी शामिल होंगे.
बता दें कि 2 दिसंबर 2022 को सरकार ने विधानसभा में अनुसूचित जनजाति के लिए 32% अन्य पिछड़े वर्गों के लिए 27% तथा E.W.S. को 4% आरक्षण पारित किया था, लेकिन अनुसूचित जाति वर्ग को उनके जनसंख्या के अनुपात 16% के जगह मात्र 13% आरक्षण दिया गया इसी बात का भीम आर्मी लगातार विरोध कर रही हैं.
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि, प्रदेश कीअलग-अलग विधानसभाओं में लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है. इससे पहले 10 अनुसूचित जाति वर्ग की आरक्षित सीट से चुने गए नेताओं काआरक्षित विधानसभा सारंगढ़, बिलाईगढ़, सरायपाली, पामगढ़, मस्तूरी, मुंगेली, नवागढ़, अहिवारा, डोंगरगढ़ और आरंग, में पुतला दहन किया गया था. अब 2 फरवरी को सीएम हाउस का घेराव भीम आर्मी द्वारा किया जाएगा जिसके नेतृत्वकर्ता स्वयं भीम आर्मी के संस्थापक एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद होंगे.
ये भी पढ़ें…बीजेपी के इशारों पर राजनीति कर रही है राज्यपाल- सुशील आनंद शुक्ला