
सोमवार की शाम स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किए गए मेडिकल बुलेटिन में 24 घंटों में 3 कोरोना संक्रमितों की मौत की जानकारी दी गई है। 23 जुलाई से 3 अगस्त तक के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो 32 कोरोना संक्रमितों की जान जा चुकी है। यह मौतें सिर्फ 12 दिनों में हुई हैं। प्रदेश में पहला कोरोना संक्रमित 18-19 मार्च को मिला था। इसके दो महीने बाद 29 मई को कोरोना की वजह से पहली मौत हुई थी। अब तक राज्य में 61 कोरोना संक्रमितों की जान जा चुकी है। इनमें से अधिकांश ऐसे लोग थे जिन्हें पहले से गंभीर बीमारियां थी।
बढ़ता जा रहा आंकड़ा
ताजा रिपोर्ट में 178 नए संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में अब कुल कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 9800 हो गई है। एक्टिव किस की संख्या 2483 है। सोमवार को 265 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। अब तक 7256 लोगों को ठीक होने के बाद घर भेजा जा चुका है। रायपुर से 66, दुर्ग से 32, जांजगीर से 27, जशपुर से 25, रायगढ़ से 15, कोरबा से 4, महासमुंद से 3, सूरपुर, धमतरी से 2-2, राजनांदगांव और कांकेर से 1-1, संक्रमित मिले हैं। रायपुर, मंदिर हसौद और डोंगरगांव के कुल तीन लोगों की 24 घंटे में मौत हुई है। यह कोरोना संक्रमित लोग थे रायपुर में ही इनका इलाज जारी था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3i1NA73
0 komentar