सोमवार को कुआं से पानी लेने को लेकर दो पक्षों में उत्पन्न विवाद व हुए रोड़ेबाजी से घायल वृद्ध की इलाज के दौरान मौत के मामले में हत्या के तीन आरोपियों ने मंगलवार सुबह देवरी थाना में आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पण करने वालों में देवरी थाना कांड संख्या 274/20 के नामजद राजकुमार उर्फ राजेन्द्र पंडित, जितेंद्र पंडित, अवधेश पंडित शामिल हैं। जिसे देवरी पुलिस ने पूछताछ व मेडिकल जांच कराकर जेल भेज दिया है। बताते चलें कि सोमवार को देवरी थाना क्षेत्र के चिकनाडीह गांव में कुआं से पानी लेने को लेकर दो पक्षों में विवाद के बाद दोनों ओर से पत्थरबाजी होने लगी।
जिसमें एक पक्ष के एक 65 वर्षीय बुजुर्ग घायल हो गया था। जिसके बाद मृतक नन्हकू पंडित के पुत्र दिगम्बर पंडित ने देवरी थाना में आवेदन देकर गांव के ही विनय पंडित, दुलारी देवी, प्रमिला देवी, मीणा देवी, जितेंद्र पंडित, अवधेश पंडित, राजेन्द्र पंडित आदि लोगों पर एक राय होकर लाठी-डांटा, ईंट-पत्थर फेंक पिता की हत्या कर देने का आरोप लगाया है। मृतक के पुत्र दिगम्बर प्रसाद पंडित के आवेदन पर आठ लोगों के विरुद्ध हत्या करने का मामला दर्ज किया गया। इधर दूसरे पक्ष के जितेंद्र पंडित घटना के दूसरे दिन देवरी थाना में आवेदन देकर मारपीट कर घर मे घूस कर 25 हजार रुपया नगद समेत सोना चांदी लूट लेने का आरोप गांव के ही शंभु पंडित, सचिन पंडित, दिगम्बर पंडित, नवीन पंडित, पूनम देवी, पार्वती देवी, सुरमिना देवी, रूबी देवी पर आरोप लगाया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cGmUaN
0 komentar