गुरुवार को जिले में 301 नए कोरोना मरीज मिले हैं। नए मरीजों में हेल्थ वर्कर, फोर्स के जवान और अन्य लोग भी शामिल हैं। इन मरीजों से जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 11422 हो गई है। इसमें से 8224 मरीज सितंबर के 30 दिनों में मिले हैं। 8327 मरीजों के रिकवर हो जाने से एक्टिव मरीजों की संख्या 2693 रह गई है। नए पॉजिटिव मरीजों के अलावा 24 घंटे में जिले में कुल 4 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है। इनमें से 3 मौतें मंगलवार यानी की 29 सितंबर और 1 मौत 30 सितंबर को होना बताई गई है। मौतों से जिले में कुल मौतों का आंकड़ा 373 पहुंच गया है। इसमें से 279 मौतें तो सितंबर में ही हुई हैं।
जानिए कहां-कहां के निवासी की मौत..
सेक्टर-2 निवासी 61 वर्षीय पुरूष की सेक्टर-9 में, सेक्टर-6 निवासी 62 वर्षीय पुरूष की मेकाहारा में, हुडको निवासी 67 वर्षीय महिला की हाईटेक में और पाटल ब्लाक स्थित जामगांव के निवासी 55 वर्षीय पुरूष की एम्स में हुई।
बिना अनुमति सीटी कराया, एफआईआर
कोरोना के टेस्ट में रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद होम आइसोलेशन में रह रहे मरीज स्वास्थ्य विभाग के कंट्रोल रूप से अनुमति लिए बगैर सीटी स्कैन कराते मिले तो जिला प्रशासन उनके ऊपर एफ आईआईआई करेगा। जिला प्रशासन ने बुधवार को इस तरह की चेतावनी जारी की है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cKjxiZ
0 komentar