
अंबिकापुर/ सूरजपुर| यह सूरजपुर जिले के चांदनी बिहारपुर नामक स्थान पर रिहन्द नदी की फोटो है। इस नदी का पानी छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध रकसगण्डा जलप्रपात में जाकर मिलता है। इस जलप्रपात का पानी मध्यप्रदेश के चौपन के रेरंडम बांध में जाता है। सरगुजा जिले के मैनपाट से होते हुए महान नदी, रेणुका, घुनघुट्टा समेत अन्य छोटी नदियों से मिलकर यह नदी अंबिकापुर और सूरजपुर होते हुए बिहारपुर के बाद वापस मध्यप्रदेश की ओर रेरंडम बांध में मिल जाती है। इसकी खासियत यह है कि आज तक यह नदी कभी नहीं सूखी है। काई गहराई भी नहीं नाप सका।
प्राकृतिक सुंदरता को देखने दूसरों राज्यों से आते हैं लोग
इस जलप्रपात की प्राकृतिक सुंदरता को देखने मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश सहित अन्य जगह से लोग आते हैं। इस जलप्रपात से मध्यप्रदेश का बैढन 20 किमी है तो वहीं उत्तरप्रदेश के सोनभद्र 35 किलोमीटर। सीता कुंड जलप्रपात के नीचे वनवास के दौरान माता सीता ने अपने बाल धोए थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/335359D
0 komentar