टाउनशिप सेक्टर-6 के कांग्रेसी पार्षद व एमआईसी मेंबर सूर्यकांत सिन्हा ने कहा कि भिलाई की जनता को ठगने वाले, झूठी वाहवाही लूटने वाले, विकास कार्यों में छोटी सोच रखकर
दलगत राजनीति करने वाले नेता अब अपने आप को बड़ा पाकसाफ बता रहे हैं।
पहले वे खुद अपने बारे में सोचें अपने कार्यकाल में भाजपाई वार्डों में हुए एकतरफा बंदरबाट और कांग्रेसी वार्डों और वहां की जनता को झुनझुना पकड़ाया है। इसलिए पहले वे देखें कि उन्होंने अपने कार्यकाल में क्या किया है? वोट मांगने लोगों को भरमाते रहे, विकास कार्य के नाम में सिर्फ भूमिपूजन करते रहे। दिखावा की राजनीति हावी रही।
जनता को बेसहारा छोड़ गायब हुए मेयर: जोगिंदर
भिलाई.खुर्सीपार क्षेत्र के भाजपा पार्षद जोगिंदर शर्मा ने कहा है शहर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। आरोप लगाते हुए कहा, जनता पीड़ा से कराह रही है और हमारे मेयर व विधायक मिस्टर इंडिया की तरह अदृश्य हो गए हैं।
अब तक जिले में 10 हजार लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। 344 की मौत हो चुकी है। मृतकों और संक्रमितों की सबसे अधिक संख्या भिलाई की है। इसके बाद भी मेयर व विधायक मौन है। शहरवासियों के दर्द से उन्हें कोई मतलब नहीं है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3i2ur4x
0 komentar