
राज्यपाल अनुसूइया उइके ने अस्पताल में इलाज करा रहे कोरोना मरीजों की मदद के लिए रोबोट ‘भारती’ की शुरूआत की। राज्यपाल ने कहा कि यह कोविड-19 के संकट काल में क्रांतिकारी कदम साबित होगा। इससे इलाज कर रहे डॉक्टरों को काफी मदद मिलेगी। कभी-कभी डॉक्टर इलाज के दौरान संक्रमित हो जाते हैं। अब वे इस खतरे से बच पाएंगे। वे इलाज और प्रभावी ढंग से कर सकेंगे।
राज्यपाल ने काम के लिए एसपीएआर वीवाय रिसर्च इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिक आदित्य और वीवाई हास्पिटल के डाइरेक्टर डॉ. पूर्णेन्दु सक्सेना की सराहना की। उन्होंने इस क्रिएटिविटी को आत्मनिर्भर भारत बताया। उन्होंने कहा कि यह कोविड-19 के लिए इलाज के लिए मददगार साबित होगा और हम जल्द ही छत्तीसगढ़ को कोरोना मुक्त होगा। रोबोट के जरिए राज्यपाल ने अस्पताल में भर्ती कोविड मरीज से बात की। उन्होंने उनका हाल-चाल पूछा और ये भी पूछा की रोबोट से बात करके कैसा लग रहा है? मरीज ने कहा कि अच्छा लग रहा है। प्रदेश में मरीजों के इलाज के दौरान महसूस किया कि ऐसा उपकरण बनाया जाए, जो डॉक्टरों और मरीजों की सहायता कर सके। तब इसे बनाया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/334tJ2C
0 komentar