बुधवार को जिले में कोरोना के 171 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं चार लोगों ने कोरोना की वजह से दम तोड़ दिया। खास बात यह है कि कोरोना के मरीज मंगलवार की तुलना में कम हुए हैं। मंगलवार को 196 मरीज मिले थे। इस हिसाब से 25 मरीज कम हुए हैं। सोमवार को भी 171 नए मरीज मिले थे। तीन दिनों से मरीज कम मिले हैं।
जिले में संक्रमित मरीज का आंकड़ा 14 हजार के पार
जिले में कोराेना संक्रमितों का आंकड़ा 14 हजार पार हो गई है। 14,045 कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंच गई। एक्टिव मरीजों की संख्या 2820 है। इधर जिले में बुधवार को 978 सैंपलों की जांच की गई। 587 लोगों की रैपिड एंटीजन टेस्ट हुआ जिसमें 60लोग पॉजिटिव निकले। ट्रू नॉट मशीन से 117 लोगों के सैंपल जांच किए गए, 22 पॉजिटिव आए। आरटीपीसीआर टेस्ट 274 लोगों का करवाया गया।
होम आइसोलेशन से 6212 मरीज स्वस्थ्य, इलाज जारी
होम आइसोलेशन का दुर्ग मॉडल के रूप में कारगर साबित हो रहा है। अभी तक 7329 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया। इसमें 6216 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। वर्तमान में 829 एक्टिव केस होम आइसोलेशन में है। होम आइसोलेशन कंट्रोल सेंटर की प्रशासकीय व्यवस्थापक डिप्टी कलेक्टर दिव्या वैष्णव ने बताया कि मरीजों के स्वस्थ्य होने की वजह से रिकबरी रेट 84 प्रतिशत हो गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2H3ogR1
0 komentar