
जीवनदीप समिति के सफाई कर्मचारियों ने कलेक्टर व सभी संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर अस्पताल में तैनात सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को वेतन दिलाए जाने की मांग की है।
ज्ञापन में बताया कि अस्पताल में तैनात सफाई कर्मचारी, स्वीपर व सुरक्षा गार्ड कर्मचारी कोरोना महामारी के दौरान पूरी निष्ठा के साथ काम कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में इन कर्मचारियों को अगस्त और सितंबर महीने का वेतन नहीं दिया गया है। इस कारण कर्मचारियों को परिवार का भरण पोषण करने में भी परेशानी हो रही है। इस संबंध में बताया कि उच्चाधिकारियों को कई बार मौखिक रूप से अवगत कराया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि 19 अक्टूबर तक सभी 200 कर्मचारियों का वेतन नहीं दिया गया तो वह 20 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी अस्पताल प्रशासन की होगी। कर्मचारियों ने परेशानियों को देखते हुए वेतन दिलाए जाने की मांग की है। इस दौरान जीवन जीव समिति सफाई कर्मचारी अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास्तव, संकल्प यूथ क्लब के अंकुर सिन्हा, अजीज टोप्पो, अभिमन्यु सिंह मौजूद रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/342BzKt
0 komentar