
छत्तीसगढ़ के रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और सरगुजा जिले में त्योहार के चलते लोगों की सुविधा के लिए रजिस्ट्री ऑफिस के समय में बदलाव किया गया है। 13 नवंबर तक इन दफ्तरों में आधे घंटे ज्यादा देर तक काम होगा। महानिरीक्षक पंजीयन और अधीक्षक मुद्रांक धर्मेश साहू ने बताया कि रजिस्ट्री ऑफिस का समय सुबह 10:30 से 6 बजे तक रहेगा। इस अवधि में लोग रजिस्ट्री करा सकते हैं।
पिछले साल के मुकाबले इस साल राजस्व में बढोतरी
5 डिसमिल से छोटे भू-खण्डों की खरीदी-बिक्री में लगी रोक को हटाने, सम्पत्ति की शासकीय गाइड लाइन दरों में और पंजीयन शुल्क में कमी की वजह से राजस्व पर असर पड़ा है। हालांकि सरकार का दावा है कि कोरोना काल में भी राजस्व दस्तावेजों के पंजीयन और राजस्व प्राप्ति में पिछले वर्ष अक्टूबर माह की तुलना में इस वर्ष अक्टूबर माह में वृद्धि दर्ज की गई है।
वर्ष 2019 के अक्टूबर माह में 16 हजार 504 दस्तावेजों का पंजीयन हुआ था, जबकि वर्ष 2020 के अक्टूबर माह में 18 हजार 754 दस्तावेजों का पंजीयन हुआ है। 2019 के अक्टूबर माह में दस्तावेजों के पंजीयन से 117 करोड़ 60 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ था। 2020 के अक्टूबर माह में दस्तावेजों के पंजीयन से 127 करोड़ 85 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2GNWPLd
0 komentar