
राज्य में कांकेर, कोरबा व महासमुंद में नया मेडिकल कॉलेज खोला जा रहा है। शासन ने इसके लिए डीन की नियुक्ति समेत सेटअप जारी कर दिया है। हालांकि केवल कांकेर के लिए नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) के पास आवेदन किया है। बाकी दाे काॅलेजाें के लिए प्रक्रिया चल रही है। हालांकि 15 दिसंबर आवेदन करने की आखिरी तारीख है। पहले ये तारीख 30 नवंबर तय थी। इसे बढ़ाया गया है। कांकेर, कोरबा, महासमुंद में अगले सत्र से मेडिकल कॉलेज शुरू होने की संभावना है। इसके लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग की ओर से एनएमसी के पास प्रस्ताव भेजा जाएगा। उसके बाद निरीक्षण के लिए जरूरी फीस जमा की जाएगी। कॉलेज के इंफ्रास्ट्रक्चर व फैकल्टी संबंधी जरूरी जानकारी भी भेजी जाएगी। उसी के बाद एनएमसी की टीम निरीक्षण के लिए आएगी। निरीक्षण के बाद मान्यता पर फैसला होगा और मिलने से नए कॉलेज शुरू होंगे। शासन ने तीनों कॉलेजों के लिए हाल ही में तीन नए डीन नियुक्त किए हैं। महासमुंद में डॉ. पीके निगम, कोरबा में डॉ. योगेंद्र बड़गैया व कांकेर में डॉ. एमएल गर्ग को डीन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
डीन की नियुक्ति से यह स्पष्ट है कि शासन तीनों कॉलेज खोलने के लिए तैयार है। डीएमई कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि तीनों कॉलेजों में एमबीबीएस की 100-100 सीटों के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा। इसके बाद प्रदेश में एमबीबीएस की सीटें 1220 से बढ़कर 1520 हो जाएंगी। सरकारी मेडिकल कॉलेज खोलने का सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि इसमें मूल निवासियों को मेडिकल कोर्स करने का मौका मिलेगा। डीएमई कार्यालय के प्रवक्ता डॉ. जितेंद्र तिवारी ने बताया कि बाकी दो मेडिकल कॉलेज के लिए एनएमसी को जल्द प्रस्ताव भेजा जाएगा। आवेदन के लिए अभी समय है। सरकारी कॉलेज का लाभ स्थानीय छात्रों को होगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33wamPY
0 komentar