
छत्तीसगढ़ के भिलाई में गुरुवार दोपहर एक डामर फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। आग की भयावहता इतनी ज्यादा है कि 5 किमी दूर से लपटें और काले धुएं का गुबार दिखाई दे रहा है। फैक्ट्री में केमिकल होने से लगातार धमाके हो रहे हैं। आग की चपेट में आने से फैक्ट्री में खड़ी दो जेसीबी भी जलकर खाक हो गई है। हादसा जामुल थाना क्षेत्र के औद्योगिक नगर स्थित उत्कल हाइड्रो कार्बन में हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, मोतीलाल नेहरू नगर निवासी पंकज पोरवाल की लाइट इंडस्ट्रीयल एरिया में फैक्ट्री है। दोपहर करीब 1 बजे अचानक फैक्ट्री में आग लग गई। जिस सेक्शन में आग लगी है, वहां डामर के टैबलेट बनाने काम किया जा रहा था। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची, लेकिन स्थिति को देखते हुए एक और बुलाई गई है। करीब 2 घंटे से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।
तेज धमाकों से आसपास का इलाका गूंजा, कैमिकल ड्रम में विस्फोट की आशंका
आग लगने के दौरान फैक्ट्री में एक के बाद एक 4 ब्लास्ट हुए हैं। आशंका जताई जा रही है कि वहां कैमिकल से भरे ड्रम में आग लगने से विस्फोट हुआ है। फायरकर्मी एक ड्रम बाहर निकाल कर लाए हैं। हालांकि तेज हवा के कारण बार-बार आग की दिशा बदल रही है ऐसे में फायर कर्मियों को भी दिक्कत आ रही है। बताया जा रहा है जहां आग लगी है, उसके पास ही एक अन्य यूनिट में कैमिकल से भरे ड्रम रखे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3pZG4hY
0 komentar