
इन दिनों लंबी रूट की ट्रेनों में जबरदस्त वेटिंग है। यात्रियों को कंफर्म टिकट के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। तत्काल टिकट भी मिनटों में ही फुल हो जा रहा है। इस स्थिति को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने पहले से शुरू की गई 6 जोड़ी ट्रेनों का विस्तार कर दिया है, ताकि यात्रियों को कुछ राहत मिल सके। विभिन्न पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन 30 नवंबर तक किया जा रहा था। यात्रियों की सुविधा व मांग को ध्यान में रखते हुये रायपुर होकर गुजरने वाली 6 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन का विस्तार करने का फैसला हुआ है। ये सभी ट्रेनें पूर्णतया आरक्षित है। जनरल कोच के लिए भी सेकंड सिटिंग का आरक्षण किया जा रहा है। 02251/02252 यशवंतपुर-कोरबा साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन का विस्तार 27 दिसंबर तक किया गया है।
अब यह ट्रेन यशवंतपुर से प्रत्येक शुक्रवार को 04 से 25 दिसंबर तक तथा कोरबा से प्रत्येक रविवार को 06 से 27 दिसंबर तक चलेगी। 02880/02879 भुवनेश्वर-एलटीटी द्वि-साप्ताहिक पूजा स्पेशल का विस्तार 02 जनवरी तक किया गया है। अब यह ट्रेन भुवनेश्वर से प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को 03 से 31 दिसम्बर तक तथा एलटीटी से प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को 05 दिसंबर से 02 जनवरी तक चलेगी। 02866/02865 पुरी–एलटीटी साप्ताहिक पूजा स्पेशल अब 31 दिसंबर तक चलेगी। अब यह ट्रेन पुरी से प्रत्येक मंगलवार को 01 से 29 दिसंबर तक तथा एलटीटी से प्रत्येक गुरुवार को 03 से 31 दिसंबर तक चलेगी। 02827/02828 पुरी-सूरत साप्ताहिक पूजा स्पेशल का विस्तार 29 दिसंबर तक किया गया है। अब यह ट्रेन पुरी से प्रत्येक रविवार को 06 से 27 दिसंबर तक तथा सूरत से प्रत्येक मंगलवार को 08 से 29 दिसंबर तक चलेगी।02887/ 02888 विशाखापट्नम-निज़ामुद्दीन पूजा स्पेशल ट्रेन (सप्ताह में 05 दिन) का विस्तार 02 जनवरी तक किया गया है। अब यह ट्रेन विशाखापट्नम से प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शनिवार एवं रविवार को 01 से 31 दिसंबर तक तथा निज़ामुद्दीन से प्रत्येक गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार, सोमवार एवं मंगलवार को 03 दिसंबर से 02 जनवरी 2021 तक चलेगी। 02857/02858 विशाखापट्नम-एलटीटी साप्ताहिक ट्रेन के 29 दिसंबर तक चलेगी। अब यह ट्रेन विशाखापट्नम से प्रत्येक रविवार को 06 से 27 दिसंबर तक तथा एलटीटी से प्रत्येक मंगलवार को 08 से 29 दिसंबर तक चलेगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3q4Z3Yw
0 komentar