
छत्तीसगढ़ के भिलाई में शुक्रवार देर रात सड़क से थाने तक इमोशनल ड्रामा चलता रहा। एक युवती शराब पीकर NH-53 पर रोते हुए पैदल चली जा रही थी। इस बीच कार सवार एक परिवार ने युवती देखा तो पुलिस को सूचना दी। बाद में पता चला कि कहानी ब्वॉयफ्रेंड से शादी को लेकर है, लेकिन युवती के घरवाले तैयार नहीं है। उधर, सुपेला थाना पुलिस ने युवती और उसके ब्वॉयफ्रेंड को हिदायत देकर छोड़ दिया है।

जानकारी के मुताबिक, नेशनल हाईवे- 53 पर शुक्रवार रात करीब 12.30 बजे युवती रोते हुए लड़खड़ाते चली जा रही थी। लोगों ने देखा तो उससे बात करने की कोशिश की, लेकिन उसने किसी की बात का जवाब नहीं दिया। शराब के नशे में युवती कभी कार तो कभी किसी ट्रक के सामने आ जा रही थी। रात करीब 2 बजे हाईवे से गुजर रहा कार सवार परिवार उसके पास पहुंचा और समझाकर सड़क किनारे ले गया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
थाने में एक घंटे तक हुई पूछताछ
सूचना के थोड़ी देर बाद पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई और उसे थाना ले आई। थाने में करीब एक घंटे तक युवती से पूछताछ होती रही। इस दौरान युवती ने बताया कि वह बहुत परेशान है। उसके प्रेमी के घर वाले उसे पसंद नहीं करते हैं। उसे प्रताड़ित करते हैं। प्रेमी पर उसके परिजन उसे छोड़ने का दबाव बना रहे हैं। युवती ने बताया कि इसी कारण उसने शराब पी है। अब वह अपने घर जाना चाहती है। इसके बाद पुलिस ने युवती से उसके प्रेमी का मोबाइल नंबर लिया और उसे थाना बुला लिया।
दो साल से दोनों लिव-इन में रह रहे हैं
युवक ने पुलिस को बताया कि दिनों एक दूसरे से प्यार करते हैं। दो साल से दोनों सुपेला इलाके में किराए का कमरा लेकर लिव इन में रहते हैं। दोनों अलग-अलग होटल में जॉब करते हैं। युवती मूल रूप से असम की रहने वाली है। दोनों की करीब 5 साल पहले मुलाकात हुई थी। युवती का दावा है कि दोनों ने शादी कर ली है, लेकिन युवक ने बताया कि वे सिर्फ लिव-इन पार्टनर की तरह रहते हैं। फिलहाल पुलिस ने दोनों को हिदायत देकर छोड़ दिया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37aYUdo
0 komentar