पिछले दिनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में 23 नई तहसील बनाए जाने की घोषणा की थी। इनमें जिले का गादीरास भी शामिल है। सोमवार को प्रदेश के उद्योग व आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने गादीराम में तहसील कार्यालय का उद्धाटन किया।
मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि गादीरास में तहसील दफ्तर का कामकाज शुरू हाेने से कोंड्रे, गोंदपल्ली, गोंडेरास, मानकापाल, मारोकी समेत आसपास के गांवों के लोगों को काफी राहत मिलेगी। भूमि से संबंधित कार्य जैसे, नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन आदि कार्यों के साथ ही आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए अब गादीरास इलाके के लोगों को 20 से 40 किमी दूर सफर कर जिला मुख्यालय नहीं जाना पड़ेगा। इसमें ग्रामीणों का पैसा व समय दोनों बर्बाद होता रहा। तहसील कार्यालय खुलने के बाद गादीरास इलाके के विकास में तेजी आएगी। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क समेत अन्य बुनियादी सुविधाओं की मांग की। जिस पर मंत्री लखमा ने आश्वासन दिया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी, एसपी केएल ध्रुव समेत अन्य जनप्रतिनिधिगण व अधिकारी उपस्थित रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2IKy7wl
0 komentar