
बस्तर ब्लॉक के खण्ड स्रोत समन्वयक कार्यालय में मंगलवार को 3 दिनी भाषाई कौशल विकास के लिए कार्यशाला शुरू की गई। शुभारंभ एबीईओ सुशील तिवारी व बीआरसी राजेन्द्र सिंह ठाकुर ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यशाला में बस्तर ब्लॉक के सभी 25 संकुलों से पीएलसी सदस्य मौजूद रहे।
बीआरसी राजेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया कि राज्य कार्यालय से प्राप्त निर्देश के अनुसार अब प्रत्येक प्राथमिक शालाओं में बच्चों के सीखने की प्रवृत्ति को लेकर एक योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जाएगा। जिसके तहत ब्लॉक के प्राथमिक शालाओं से हिंदी, गणित, विज्ञान, अंग्रेजी के पीएलसी के शिक्षक सहायक सामग्रियों का निर्माण करेंगे और उन सामग्रियों को सभी शालाओं में उपलब्ध करवाया जाएगा। दिसंबर से सभी शालाओं में यह गतिविधि की शुरुआत की जाएगी। अब प्राथमिक शालाओं के बच्चे अंग्रेजी में 15 मिनट चर्चा कर सकें, इसको लेकर योजना बनाई जाएगी। साथ ही प्राथमिक स्तर के बच्चों को विज्ञान के छोटे-छोटे व महत्वपूर्ण प्रयोग भी सिखाए जाएंगे। कार्यशाला में शैलेन्द्र तिवारी, भोला राम मरकाम सहित पीएलसी सदस्य मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32RwvaS
0 komentar