
फ्रेंड्स ऑफ पुलिस कार्यक्रम के तहत शनिवार को एसपी प्रशांत ठाकुर के मार्गदर्शन में एएसपी ग्रामीण प्रज्ञा मेश्राम, एसडीओपी पाटन आकाश गिरेपुंजे के पर्यवेक्षण में उतई थाना के ग्राम पतोरा में संवाद व चर्चा का कार्यक्रम रखा गया। इस दौरान उपस्थित लगभग 200 ग्रामीणों को काेरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजर व फेस मास्क के नियमों का पालन कराया गया।
साइबर अपराधों की रोकथाम, महिलाओं व बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधों की रोकथाम और कानूनों की जानकारी, जनता के मध्य संवाद, विश्वास व सहयोग को कैसे बढ़ाया जाए, इस पर चर्चा की गई। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा शिक्षा एवं खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व पौधे देकर सम्मानित भी किया गया। एसपी ने बताया कि यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33vFb7k
0 komentar