
बेलपहाड़ यार्ड में सोमवार की सुबह सात बजे पटरी कटने से अप लाइन की गाड़ियां प्रभावित रही। अप लाइन को ब्लॉक कर करीब 10 घंटे के मशक्कत के बाद पटरी बदली गई। शाम 5.10 बजे लाइन क्लियर हुई। हालांकि इस घटना से रूट पर गुजरने वाले ट्रेनों पर कोई बहुत ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ा। घटना से ठीक पहले डिवीजनल ऑपरेटिंग मैनेजर दौरे पर क्षेत्र में आए थे, उनके निकलने के थोड़ी देर बाद पटरी कटने की सूचना मिली।
इससे तत्काल बेलपहाड़ यार्ड में अप लाइन ब्लॉक कर काम शुरू किया गया। करीब 10 घंटे की मशक्कत के बाद पटरी बदली गई। हालांकि इस घटना से इस दौरान सुबह रूट के हावड़ा आहमदाबाद एक्सप्रेस और मालगाड़ियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। रेलवे के अनुसार वैगन में अलग-अलग लोड के व्हील प्रेशर से पटरी कटने के मामले सामने आए हैं। यदि सही समय इसकी जानकारी नहीं लगती तो ट्रैक से गुजरने वाली ट्रेनों के पहिए भी उतर सकते थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38GK4w7
0 komentar