डकैती के आरोपियों की धरपकड़ में सफल रहे बाराद्वार पुलिस को आईजी ने 10 हजार रुपए का पुरस्कार दिया है। टीम ने क्षेत्र में 23 अक्टूबर को 7 नाकाबपोश लुटेरों ने बंदूक की नोक पर रायपुरा में साढ़े तीन लाख रुपए के लूट की घटना को अंजाम दिया था। इन्हें पकड़ना टीम के लिए काफी चुनौती भरा रहा। टीम ने घटना के तुरंत बाद सतर्क हो गई, घटना स्थल की बारीकी से जांच के बाद, क्षेत्र में सीसीटीवी फुटेज व अन्य सुरागों से टीम आरोपियों तक पहुंच सकी।
बाराद्वार थाना क्षेत्र ग्राम रायपुरा के भाठापारा मोहल्ला में रहने वाली 47 वर्षीय इतवारी कुर्रे के घर में हथियार से लैस 7 नकाबपोश लुटेरों के ने डेढ़ लाख रुपए नगद, 2 लाख कीमत के सोने-चांदी के जेवरात सहित 3.5 लाख की डकैती की थी। इन आरोपियों को बाराद्वार पुलिस पकड़ा साथ ही उनके पास से 45 हजार 700 सौ रुपए नगर व एक लाख 31 हजार 360 रुपए के आभूषण, एक टाटा सफारी कार, एक देशी कट्टा, पांच जोड़ी कॉम्बेट ड्रेस भी बरामद किए। बाराद्वार थाना प्रभारी देवेश सिंह राठौर ने बताया कि उक्त कार्रवाई में उनकी पूरी टीम ने सभी पहलुओं की जांच और कड़ी मेहनत के बाद आरोपियों तक पहुंची। टीम के सराहनीय कार्य के लिए आईजी ने10 हजार का पुरस्कार दिया हैं। आईजी बिलासपुर द्वारा बाराद्वार थाना में पदस्थ एएसआई रामदुलार साहू को 5 हजार रुपए, प्रधान आरक्षक यशवंत राठौर को दो हजार, बलदेव राजपूत को 2 हजार, आर विकास बरेठ व डमरू गबेल को 500-500 रुपए पुरस्कार से सम्मानित किया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WWRHsO
0 komentar