
छत्तीसगढ़ के चिरमिरी में गुरुवार शाम बंद कोयला खदान धंसने से एक महिला की मौत हो गई। महिला अवैध रूप से कोयला खनन के लिए गई थी। सूचना पर पुलिस ने JCB की सहायता से करीब 10 फीट नीचे दबे महिला के शव को बाहर निकालवाया। शव का शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। बताया जा रहा है कि कोयला तस्कर अवैध रूप से खनन करवा कर ईंट-भट्टों को बेच रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, बड़ा बाजार से हल्दी बाड़ी जाने वाले मार्ग पर पुरानी सड़क के किनारे कुरासिया की बंद ओपन कास्ट खदान है। गुरुवार दोपहर टिकरापारा निवासी यासमीन (40) अपने साथियों के साथ कोयला खनन के लिए गई थी। तभी मिट्टी धंसने से यासमीन उसमें दब गई। उसके साथियों की सूचना पर पुलिस व SECL कर्मचारी मौके पर पहुंचे और करीब 10 फीट गहराई से शव बाहर निकाला।
ईंट-भट्ठों में कोयला के लिए मजदूरों को भेजा जाता है
बताया जा रहा है कि क्षेत्र और आसपास संचालित हो रहे ईंट-भट्टों में अवैध रूप से कोयला खरीदा जाता है। इसके चलते आसपास रहने वाले दिहाड़ी मजदूरों को खदान में अवैध रूप से खनन के लिए भेजा जाता है। कोयला माफिया, SECL अफसर और पुलिस की मिलीभगत के कारण अवैध कोयला खनन का कारोबार चल रहा है। खास बात यह है कि घटना के बाद भी आपराधिक मामला भी नहीं बनाया जाता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Krgy5u
0 komentar