
सोमवार को जिले में 116 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इनसे कुल कोरोना मरीजों की संख्या 22350 हो गई है। रविवार तक 20270 मरीजों की रिकवरी और 558 मौतें होने से एक्टिव मरीजों की संख्या 1410 रह गई है। इसमें सोमवार को मिले 116 नए मरीजों की संख्या भी जोड़ दें तो एक्टिव मरीजों की संख्या 1526 हो जाती है।
इन नए मरीजों के अलावा सोमवार को पहले से भर्ती 3 कोरोना मरीज की मौत भी हुई है। इससे जिले में कुल कोरोना मौतों की संख्या 561 हो गई है। दिसंबर में अबतक 49 मौतें हो चुकी है। करीब 10 महीने के कोरोना काल में सबसे ज्यादा 275 मौतें सितंबर में हुई हैं।
जिले में पहली कोरोना मौत 2 जून को हुई थी। इस माह 3 कोरोना मरीजों ने अलग-अलग अस्पतालों में दम तोड़ा था। जुलाई में मौतों की यह संख्या बढ़कर 9 हो गई और अगस्त से मौतों का ग्राफ तेजी से बढ़ने लगा। सितंबर में अपने चरम पर पहुंचने के बाद अक्टूबर से गिरना शुरू हुआ है। वर्तमान में मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37Wo3Kt
0 komentar