
बिलासपुर वासियों के लिए खुशखबरी है। कोरोना-काल में पहली बार जिले के सरकारी और निजी कोविड अस्पतालों में 91.70 फीसदी बिस्तर खाली हैं। वर्तमान में सिर्फ 164 बिस्तर ही कोरोना पीड़ित से भरे हैं। इनमें भी ज्यादातर दूसरे जिले के मरीज हैं। 26 मार्च से लेकर अब तक जिले में 19023 लोग कोविड की चपेट में आए। 18049 मरीज ठीक हो चुके हैं। 782 एक्टिव हैं। इनमें 594 घरों में कोरोना से जंग लड़ रहे हैं तो सिर्फ 93 मरीज जिले और प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं। बता दें कि अगस्त और सितंबर महीने में जब कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे थे, तब स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों को भर्ती करने के लिए जिले में 15 कोविड केयर सेंटर और दो सरकारी अस्पतालों में 1466 बिस्तरों की व्यवस्था की, तब स्थिति संभल पाई। फिर धीरे-धीरे निजी अस्पतालों को कोविड मरीजों को भर्ती करने मंजूरी मिलती गई और लोगों के लिए इलाज के संसाधन बढ़ते गए। जिले के 10 निजी अस्पतालों के 512 बिस्तरों को मिलाकर जिले में कुल 1978 बिस्तरों पर कोरोना मरीजों को भर्ती कर सकते हैं। लेकिन घर पर लोग ज्यादा इलाज कराना पसंद कर रहे हैं। इधर सरकारी और निजी अस्पतालों में 1814 बिस्तर खाली है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3pDrmfG
0 komentar