
बिजली आपूर्ति बाधित ना हो इसके लिए शनिवार को बिजली विभाग शहर के विभिन्न इलाकों में मेंटेनेंस का काम करेगा। काम के दौरान 26 मोहल्लों और कॉलोनियों में बिजली की कटौती की जाएगी। मेंटनेंस वर्क सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलने वाला है।
आईटीआई सब स्टेशन- विनोबा नगर, बोइरदादर, विजयपुर, इंडस्ट्रियल एरिया, पक्की खोली सिंधी कॉलोनी, सिंचाई कॉलोनी
स्टेडियम सब स्टेशन- बेलादुला, बंगलापारा, कच्ची खोली सिंघी कॉलोनी, दुर्गा चौक, मालीडीपा, खर्राघाट, चक्रधर नगर, गुलमोहर कॉलोनी।
कोतरा रोड सब स्टेशन- ढिमरापुर चौक से कृष्णा विहार कॉलोनी तक, वृंदावन कॉलोनी, भगवानपुर, खैरपुर, पतरापाली क्षेत्र, उर्दना क्षेत्र, सांई कॉलोनी, बटालियन, दीनदयाल कॉलोनी और आसपास के क्षेत्र में रहेगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2LLXM8Z
0 komentar