
राजनांदगांव शहर में मंगलवार की शाम एक बड़ा हादसा हो गया। बसंतपुर रोड पर बन रहे एक नर्सिंग होम का छज्जा गिर गया। इसके ऊपर और नीचे मजदूर काम कर रहे थे। अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक छज्जा गिरने की वजह से तीन मजदूर इसके नीचे दब गए। एक महिला श्रमिक की इस हादसे में मौत हो गई। रेस्क्यू के काम में जुटी टीम का अंदेशा है कि मलबे में और भी लोग दबे हो सकते हैं।
भाग गया ठेकेदार
शहर की बसंतपुर रोड पर तुलसी नर्सिंग होम नाम का अस्पताल निर्माणाधीन है। इसके पोर्च में यह हादसा हुआ है। ढलाई का काम आखिरी दौर पर था तभी भरभरा कर छज्जा नीचे गिर गया। घटना के बाद से ही इस काम का ठेकेदार फरार हो गया है। महापौर हेमा देशमुख, निगम आयुक्त चंद्रकांत कौशिक, सीएसपी एमएस चंद्रा और नगर निगम के साथ ही होमगार्ड की टीम मौके पर पहुंची। मलबे में दबे मजदूरों को निकालने और जांच जारी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/381eHfg
0 komentar