
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि उन्हें पद का मोह नहीं है, आलाकमान जब उनसे कहेगा, वे राज्यपाल के पास पहुंचकर इस्तीफा दे देंगेे। दरअसल, चर्चा है कि कांग्रेस हाईकमान ने राज्य में मुख्यमंत्री पद के लिए ढाई-ढाई साल का कार्यकाल बांटा है। इसके मुताबिक, पहले ढाई साल भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री रहना है और आखिरी ढाई साल टीएस सहदेव मुख्यमंत्री होंगे।
उधर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस तरह की चर्चा को मनगढ़ंत बताया और कहा कि जो भी इस तरह की बातों को हवा दे रहे हैं, उन्हें प्रदेश के विकास से से दिक्कत है। ऐसे लोगों को सचेत रहना चाहिए। शुक्रवार को सरगुजा दौरे पर रवाना होने से पहले शुक्रवार को भूपेश बघेल ने ये बातें कही।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, दो-तीन दिन पहले बिलासपुर में ढाई साल के कार्यकाल वाले चर्चा पर पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए स्वास्थ्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा था कि मुख्यमंत्री का कार्यकाल आलाकमान की इच्छा पर निर्भर करता है। मुख्यमंत्री दो दिन के भी हुए हैं और 15 साल के भी। यह सब आलाकमान तय करता है।
फिलहाल, प्रदेश में इस तरह की चर्चाओं से भूपेश बघेल सरकार में गलतफहमियां बढ़ने का अंदेशा बढ़ता जा रहा है। मुख्यमंत्री सरगुजा दौरे पर हैं जबकि उसी इलाके के दिग्गज नेता टीएस सिंहदेव उनके साथ न होकर दिल्ली पहुंचे हुए हैं।
विपक्ष भी है हमलावर
प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की चर्चा को लेकर विपक्ष भी हमलावर हो गया है। भाजपा नेताओं ने तंज कसते हुए कहा है कि जो मुख्यमंत्री पद को स्थिर नहीं रख पा रहा है, वो सुशासन को कैसे स्थिर रख पाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JKaG71
0 komentar