
दिल्ली के एक नई फ्लाइट शुरू होने के साथ ही रायपुर देश के उन चुनिंदा शहरों में शामिल हो गया है जहां दिल्ली के लिए हर दिन 8 उड़ानें मौजूद हैं। आमतौर पर बड़े शहरों या महानगरों से दिल्ली के लिए इतनी उड़ानें हैं। रायपुर से अभी सबसे ज्यादा फ्लाइट दिल्ली के लिए ही संचालित हो रही हैं। इसमें एयर इंडिया की 2, इंडिगो की 4 और विस्तारा एयरलाइंस की 2 फ्लाइटें शामिल हैं। इसके साथ ही रायपुर से अब हर दिन 24 उड़ानें संचालित की जा रही हैं।
रायपुर से सबसे ज्यादा यात्री दिल्ली के लिए ही उड़ान भर रहे हैं। रोजाना औसतन 2000 से ज्यादा लोग दिल्ली से आना-जाना करते हैं। इस वजह से अभी दिल्ली के किराये में भी कमी आई है। दिल्ली के लिए किसी भी दिन की टिकट आसानी से 4000 से 6000 रुपए में मिल जाती है। हफ्तेभर या 10 दिन पहले दिल्ली की टिकट बुकिंग करवाने पर किराया 3000 से 4000 भी हो जाता है। दिल्ली के लिए ज्यादा उड़ानें मिलने की वजह से लोग सुबह, दोपहर, शाम और रात किसी भी समय दिल्ली से आ-जा सकते हैं। तीनों एयरलाइंस की उड़ानें अलग-अलग समय में संचालित की जा रही हैं। एयरपोर्ट डायरेक्टर राकेश आर. सहाय ने बताया कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद लगातार यात्रियों की संख्या बढ़ रही है। पिछले हफ्ते यात्रियों की संख्या में 14 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी। इस हफ्ते 5 फीसदी की संख्या बढ़ी है। 23 से 29 नवंबर तक 17467 यात्रियों ने उड़ान भरी थी। 30 नवंबर से 6 दिसंबर तक 17683 यात्रियों ने उड़ानें भरी। इस तरह उड़ानों की संख्या में भी हर हफ्ते बढ़ोतरी हो रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना जांच को लेकर रायपुर एयरपोर्ट में केंद्र और राज्य सरकार की गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जा रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3grFAwD
0 komentar