
छत्तीसगढ़ की राजधानी में फिर एक बार हत्या की वारदात सामने आई है। घटना शहर के सरोना इलाके में स्थित BSUP कॉलोनी के एक मकान में गुरुवार को हुई। किसी बदमाश ने एक युवक की गर्दन मरोड़ कर हत्या कर दी और कमरे में ताला लगा कर भाग गया। मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, घटना के संबंध में मृतक विनय चंद्र शुक्ला की भतीजी हर्षिता ने शिकायत दर्ज कराई है । हर्षिता ने बताया कि उसकी चाची और मृतक की पत्नी कंचन ने उसे फोन करके कहा कि चाचा विनय की किसी ने हत्या कर दी है। यह बात सुनकर हड़बड़ाई हुई हर्षिता ने अपने दोस्त रोहित को विनय के मकान पर भेजा। रोहित ने जब वहां जाकर देखा तो कमरे पर ताला लगा हुआ था और खिड़की से देखने पर मृतक विनय फर्श पर चित पड़ा हुआ नजर आया।
पड़ोसियों की मदद से ताला तोड़ा गया और अंदर जाकर देखने पर विनय मृत मिला। इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई सूचना। मिलते ही डीडी नगर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि विनय की गर्दन को मरोड़ कर किसी ने उसकी हत्या की है। विनय मूलतः उत्तर प्रदेश का रहने वाला था और रायपुर के फोर्ड शोरूम पर काम करता था। विनय की पत्नी रीवा में रहती है जिसे और शुक्रवार को सूचना के बाद रायपुर बुलाया जा रहा है। इस मामले में विनय के परिचितों को भी संदेह के दायरे में रखा गया है और पुलिस जांच कर रही है। फिलहाल अब तक हत्या किस वजह से की गई और किसने की इससे जुड़ा कोई सुराग पुलिस को नहीं मिला है।
सप्ताह भर में हत्या की दूसरी बड़ी वारदात
करीब एक सप्ताह पहले टिकरापारा थाना इलाके के बोरियाखुर्द की आरडीए कॉलोनी में राहुल तांदी नाम के 17 साल के किशोर की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में आरोपी जावेद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । जावेद और राहुल के बीच पुरानी रंजिश थी, जिसका बदला लेने के लिए जावेद ने राहुल पर चाकुओं से हमला कर दिया। जावेद की एक साथी ने इस पूरी घटना को मोबाइल पर रिकॉर्ड किया। वीडियो वायरल कर जावेद ने लोगों में अपना खौफ बढ़ाने की कोशिश की थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2W0yKVH
0 komentar