शहर में कांकेर जनपद कार्यालय में केंटीन का निर्माण सालभर से धीमी गति से चल रहा है। इसको लेकर डिप्टी कलेक्टर ने निर्माण एजेंसी को नोटिस देकर 20 दिनों में काम पूरा करने कहा है। केंटीन को महिला स्व-सहायता चलाएगी। कांकेर जनपद कार्यालय के बाहर सड़क किनारे 3 लाख की लागत से केंटीन का निर्माण सालभर से किया जा रहा है। लेकिन निर्माण कार्य 2 माह से बंद पड़ा हुआ है। इसको लेकर जनपद सीईओ का प्रभार संभाल रही डिप्टी कलेक्टर कल्पना ध्रुव ने निर्माण की सुस्त गति को देखकर निर्माण एजेंसी को नोटिस देकर काम 20 दिन में पूरा करने कहा है। समय पर निर्माण पूरा नहीं होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
नोटिस दिया गया है: कांकेर डिप्टी कलेक्टर कल्पना ध्रुव ने कहा काफी समय से केंटीन का निर्माण बंद था। निर्माण एजेंसी को इसको लेकर नोटिस दिया गया है।
परिसर के सामने झाड़ियों की कराई सफाई
जनपद कार्यालय के बाहर बाउंड्रीवाल से लगे जगह पर सड़क किनारे झाड़ियां उग आई थी। इसको देखते हुए डिप्टी कलेक्टर कल्पना ध्रुव के आदेश पर जेसीबी बुलवाकर इसकी सफाई कराई गई। जनपद कार्यालय के बाहर 150 मीटर में नालियां भी पट गई है। इसके चलते बारिश में पानी जनपद कार्यालय के साथ पाली क्लीनिक के परिसर में भर जाता है। इसकी भी सफाई करने का आदेश उन्होंने दिया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JTrLeD
0 komentar