
बिलासपुर के चकरभाठा थाना इलाके में एक बेटे ने अपने पिता की जान ले ली। गुरुवार को पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया। घटना के 24 घंटे के भीतर ही पुलिस आरोपी तक पहुंचने में कामयाब रही। आरोपी युवक बेरोजगार है और नशे की लत की वजह से आए दिन घर वालों से विवाद करता रहता था। आरोपी के भाई की शिकायत पर इसके खिलाफ कार्रवाई की गई।
नशे के लिए पैसे नहीं मिले तो पित को मार डाला
चकरभाठा पुलिस ने बताया कि आरोपी रमेश बघेल का उसके पिता के साथ अक्सर विवाद होता था। गांजे की लत की वजह से वो हमेशा नशे में रहता था और कोई काम भी नहीं करता था। अपने पिता मृतक धनुषराम बघेल से इसने गांजा पीने के लिए रुपए मांगे। धनुष की उस वक्त तबीयत ठीक नहीं थी, उसने रमेश को रुपए देने से इंकार कर दिया। दोनों के बीच विवाद हो गया। इस बीच गुस्से में आकर रमेश ने अपने पस रखा ब्लेड निकाला और पिता के सिर पर कई वार कर दिए। खून से लथपथ बुजुर्ग गिर पड़ा। यह देखकर रमेश घर से भाग गया।
घर वालों ने रमेश के बड़े भाई राजेश को फोन पर इस घटना की जानकारी दी । राजेश घर आया तो मोहल्ले के लोगों की भीड़ उसके घर के बाहर थी। पिता कुछ बोल नहीं रहे थे, बेसुध पड़े थे। एंबुलेंस की मदद से वो अपने पिता को सिम्स लेकर गया। इलाज के दौरान धनुष की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस रमेश की तलाश में भी जिसे अब पकड़ लिया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38gb99f
0 komentar