
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में मोटरसाइकिल का चक्का चुराने के आरोप में एक व्यक्ति को पकड़ा गया है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया, पेण्ड्रा रोड नर्मदा रेलवे कॉलोनी निवासी शेख जमालुद्दीन ने शिकायत की थी कि 16 अक्टूबर की दरमियानी रात उनके आंगन में खड़ी मोटरसाइकिल का अगला चक्का कोई चुरा ले गया।
गौरेला पुलिस ने मामले की एफआईआर लिखकर जांच शुरू की। सामने आया कि कोई अज्ञात चोर दीवार फांदकर भीतर घुसा था और मोटरसाइकिल का चक्का खोलकर ले गया।
पतासाजी के दौरान मुखबिर ने बताया, एक आदमी मोटरसाइकिल का चक्का रखे हुए है। वह उसे बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है।
इस सूचना के आधार पर गौरेला थाने की टीम ने खेरमाई चौक गौरेला निवासी 19 वर्षीय नरेंद्र कुमार साहू पिता जीवन लाल साहू को पकड़ा। उसके पास से मोटरसाइकिल का चक्का बरामद हुआ।
पूछताछ करने पर उसने चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी से चक्का बरामद करने के बाद उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3raeuzh
0 komentar