बिलासपुर एयरपोर्ट से महानगरों तक हवाई सुविधा शुरू कराने के लिए अब सड़क पर उतरकर लड़ाई लड़ने का आह्वान संघर्ष समिति के सदस्यों ने किया है। उनका कहना है राज्यपाल अनुसुईया उईके के आश्वासन के बाद मांग पूरी होने की उम्मीद बढ़ी है।
फिर भी सभी को एकजुट होकर प्रयास करते रहना होगा। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के सदस्यों ने राघवेंद्र राव सभा भवन स्थित धरना स्थल पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि बिलासपुर से महानगरों तक हवाई सुविधा की जरूरत शहर के ज्यादातर वर्ग को है। सभी को इस आंदोलन में भागीदारी निभानी होगी। धरना आंदोलन को 204 दिन हो चुके हैं। सभी का साथ और समर्थन मिल रहा है।
बड़े वर्ग को अलग-अलग समूहों में आकर इस आंदोलन में शामिल होना होगा। सब साथ है यह हम जानते हैं लेकिन केंद्र में बैठी सरकार को यह दिखाना होगा।
समिति के सदस्यों ने कहा कि यह अत्यंत ही सुखद है कि राज्यपाल ने संघर्ष समिति की मांग को समझा और इस संबंध में प्रधानमंत्री और नागरिक उड्डयन मंत्री तक हमारी बात पहुंचाने का आश्वासन दिया है। उम्मीद है मांगे जल्द ही पूरी हो जाएंगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mzRvtP
0 komentar