वन मंडल कटघोरा के जटगा व ऐतमानगर परिक्षेत्र में दो दिनों से हाथी उत्पात मचा रहे हैं। हाथियों का झुंड बासिन, केरवाद्वारी व खुर्रूभांठा में अरहर की फसल को रौंदने के बाद केंदई परिक्षेत्र के आमाटिकरा पहुंच गया है।
पसान के बाद हाथी उत्पात से सबसे अधिक ऐतमानगर व केंदई ही प्रभावित है। रविवार सुबह 4 बजे हाथियों का झुंड आमाटिकरा की ओर बढ़ रहा था। लेकिन निगरानी कर रही वन अमले ने देख लिया। इसके बाद हाथी मित्र दल व ग्रामीणों की मदद से जंगल की ओर हाथियों को खदेड़ा गया। हाथियों के आने से ग्रामीण दहशत में हैं। दंतैल हाथी भी ऐतमानगर परिक्षेत्र में घूम रहे हैं। उनकी निगरानी के लिए हुल्ला पार्टी को लगाया गया है। पहले हाथियों के बालको वन परिक्षेत्र में आने की संभावना जताई जा रही थी लेकिन वापस लौटने से अजगरबहार, धनगांव, गौरबोरा क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है। केंदई वन परिक्षेत्र अधिकारी एके चौबे का कहना है कि हाथियों की निगरानी के लिए अलग-अलग टीमें लगाई गई है। ग्रामीणों को जो भी क्षति हो रही है उसका आंकलन भी कराया जा रहा है ताकि समय पर मौजा राशि का भुगतान किया जा सके।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37z78xs
0 komentar