
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में रविवार देर रात एक सिपाही ने पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय (PTS) स्थित क्वार्टर में सिर में गोली मारकर खुदकुशी कर ली। गोली लगने के बाद सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई। सुसाइड करने के कारणों का पता नहीं चल सका है। फिलहाल, उसके शव को मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में रखवाया गया है।
जानकारी के मुताबिक, रविवार देर रात करीब 10 बजे जीई रोड स्थित PTS में अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी। देर रात गोली चलने से PTS में हड़कंप मच गया। अन्य पुलिसकर्मी दौड़कर मौके पर पहुंचे तो देखा कि कांस्टेबल विनोद साहू का खून से लथपथ पड़ा था। घटनास्थल पर ही उसकी बंदूक और मोबाइल भी मिला।
2007 बैच का सिपाही था, अकेले रहता था क्वार्टर में
जवान उसे लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे, वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जवान विनोद 2007 बैच का सिपाही था और क्वार्टर में अकेले रहता था। उसने अपनी सर्विस बंदूक से ही गोली मारी है। जवान के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ सकी है। माना जा रहा है कि किसी मानसिक परेशानी के चलते उसने कदम उठाया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34wsLfK
0 komentar