ऑटो में घर जा रही महिला सिपाही का युवक ने मोबाइल छीन लिया। वह गाड़ी के पीछे लटककर आ रहा था,मौका मिलते ही वारदात को अंजाम देकर भाग निकला। घटना सरकंडा क्षेत्र में हुई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है। पीड़िता कविता घोषले पिता परमेश्वर प्रसाद घोषले सीपत क्षेत्र के ग्राम बिटकुला हरदुली की रहने वाली है। वर्तमान में वह माना सीएएफ की चौथी बटालियन में कांस्टेबल है। 4 दिसंबर को छुट्टी लेकर रायपुर से अपने घर ग्राम बिटकुला जाने के लिए निकली थी। बिलासपुर में नेहरू चौक के पास ऑटो में बैठकर सीपत जा रही थी। रास्ते में मोपका तालाब के पास कुछ और लोग ऑटो में आकर बैठे। उसी समय महिला कांस्टेबल घर में बात करने के लिए पर्स से मोबाइल निकाली। हाथ में जैसे ही मोबाइल रखा तभी ऑटो के पीछे लटका युवक मोबाइल छीनकर कूदकर भाग निकला। घटना को चालक रवि कुमार गंधर्व मटियारी सहित इसमें सवार अन्य लोगों ने देखा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hflu9k
0 komentar