अमलेश्वर के खुड़मुड़ा गांव में सोमवार की सुबह सोनकर परिवार के चार सदस्यों की हत्या के मामले में 4 दिन बाद भी हत्यारे पुलिस पहुंच से बाहर हैं। शार्ट पीएम और फॉरेंसिक रिपोर्ट के बाद अब पुलिस ने गुरुवार की सुबह 3 से 4 बजे के बीच पूरे घटना को रिक्रिएट करके देखा। इसमें भागने के रास्ते, घटना में लगने वाले समय से लेकर अन्य पहलुओं की जांच की गई। पुलिस का अनुमान है कि घटना इसी समय पर हुई। इधर सीएम भूपेश बघेल 25 दिसंबर को दोपहर 12.50 बजे खुड़मुड़ा पहुंचेंगे, जहां वे सोनकर परिवार से मुलाकात करेंगे। इसके साथ गुरुवार को पुलिस ने संदिग्ध का नया स्केच जारी किया। संदेही की सूचना देने वाले को 10 हजार रुपए इनाम भी रख दिया। ताकि हत्यारों तक पहुंचा जा सके।
बुजुर्ग के अन्य रिश्तेदारों की भी ली गई जानकारी लिए गए उनके बयान
पुलिस को जांच में पता चला है कि बालाराम शादी के बाद अपने ससुराल खुड़मुड़ा में रहने लगा। वह वास्तविक तौर पर महासमुंद जिले का निवासी है। उसके पैतृक गांव गढ़ सिवनी में बालाराम के परिजन व रिश्तेदारों से पूछताछ के लिए एक टीम भेजी गई। इसी तरह बालाराम की पत्नी दुलारी बाई, बहू कीर्तिन के रिश्तेदारों से भी टीम ने पूछताछ की। घटना के बाद से पुलिस ने कुछ संदिग्धों की सूची भी तैयार की, जिनसे गुरुवार से पूछताछ शुरु की गई। पुलिस ने बुजुर्ग दंपत्ति के बैंक रिकार्ड निकाला।
जनता कांग्रेस के प्रमुख अमित जोगी पहुंचे खुड़मुड़ा 4 महीने की पेंशन देंगे
गुरुवार की सुबह जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष अमित जोगी सोनकर परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने पूरे मामले में सीबीआई जांच की मांग की है। इसके साथ रोहित के चारों बच्चों को 4 माह का विधायक पेंशन की राशि को एफडी करने की घोषणा की है। वहीं सोनकर समाज भी ज्ञापन सौंपकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। अन्यथा उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी। उन्होंने सोनकर परिवार की हर तरह से मदद का भरोसा दिलाया। साथ ही शासन ने जल्द ही हत्यारों को पकड़ने की मांग की।
जनता कांग्रेस के प्रमुख अमित जोगी पहुंचे खुड़मुड़ा 4 महीने की पेंशन देंगे
गुरुवार की सुबह जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष अमित जोगी सोनकर परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने पूरे मामले में सीबीआई जांच की मांग की है। इसके साथ रोहित के चारों बच्चों को 4 माह का विधायक पेंशन की राशि को एफडी करने की घोषणा की है। वहीं सोनकर समाज भी ज्ञापन सौंपकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। अन्यथा उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी। उन्होंने सोनकर परिवार की हर तरह से मदद का भरोसा दिलाया। साथ ही शासन ने जल्द ही हत्यारों को पकड़ने की मांग की।
दोबारा स्केच किया तैयार, 10 हजार का इनाम भी रखा
"गुरुवार को संदिग्ध का दोबारा स्केच जारी किया गया है। सूचना देने वाले को 10 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की गई है। सभी टीम को अलग अलग जिम्मेदारी दी गई है। टीम सूचना संकलन करने में जुटी है। पुलिस जल्द हत्यारों तक पहुंचेगी।"
-प्रज्ञा मेश्राम, एएसपी ग्रामीण दुर्ग
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aFWd6Y
0 komentar