
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में चिकन की दावत में पड़ोसियों को मेहमान नहीं बनाना युवक को भारी पड़ गया। पड़ोसी ने आने की बात कही तो युवक ने मना कर दिया। इससे नाराज होकर पड़ोसी ने अपने भाइयों के साथ मिलकर युवक की पिटाई कर दी। इस दौरान बीच-बचाव के लिए पहुंचे उसके पिता और पत्नी को भी जमकर पीटा। मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम पुडु निवासी गुलाब सिंह पैकरा मजदूरी करता है। 24 दिसंबर की देर शाम करीब 7.30 बजे जनपद सदस्य धनसिंह पैकरा उसके घर चिकन लेकर पहुंचा। घर में चिकन पकाने के लिए तेल नहीं था तो उसे लेने गुलाब दुकान पर चला गया। लौटने के दौरान घर के पास ही पड़ोसी अमित श्रीवास ने उसे रोक लिया और गुलाब के घर जाने की बात कही। इस पर गुलाब ने मना कर दिया।
अन्य पड़ोसियों ने पहुंचकर शांत कराया मामला
आरोप है कि इस पर अमित ने गालियां देना शुरू कर दिया। मना करने पर अमित का भाई राहुल, सुजीत और संदीप भी वहां पहुंच गए। तीनों ने गुलाब की पिटाई शुरू कर दी। शोर सुनकर गुलाब की पत्नी प्रिया और पिता गनेश सिंह बीच-बचाव करने आए तो आरोपियों ने उन्हें भी पीटा। मारपीट में गुलाब की ठोढ़ी, पैर, कमर में चोट आई है। इसके बाद अन्य पड़ोसी पहुंच गए और उन्होंने मामला शांत कराया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3pp6JDP
0 komentar