
रतनपुर को बिलासपुर से जोड़ने वाली सीपत-बेलतरा बाइपास सड़क चलने लायक नहीं है। इस सड़क के आधे भाग में ही मरम्मत का काम हुआ है जबकि आधे भाग में खराब हालत होने के बाद भी पीडब्ल्यूडी के अफसर उस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। सीपत रोड में मटियारी के पास बेलतरा जाने वाली सड़क अब चलने लायक नहीं है। मटियारी से सेलर गांव तक जाने वाली सड़कों में गड्ढे हैं, बीच से डामर फट चुके हैं और सड़कों पर गड्ढों से गिट्टी बिखरी हुई है। इससे गुजरने वाले वाहनों के दुर्घटना की संभावना हर समय बनी रहती है। इसके पूर्व सेलर से आगे की सड़कों पर मरम्मत का काम हो चुका है लेकिन आधे भाग में मरम्मत कर शेष भाग को यूं ही छोड़ दिया गया है। पिछले कुछ समय में इस मार्ग में वाहनों की संख्या भी बढ़ी है लेकिन मरम्मत नहीं होने से अब दुपहिया वाहनों को परेशानी अधिक हो रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aYWstY
0 komentar