
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने प्रदेश में 6 जजों का तबादला कर दिया है। इनमें से पांच जिलों के डिस्ट्रिक्ट व सेशन जज बदले गए हैं। जबकि रायपुर में विधि विभाग के अतिरिक्त सचिव रहे पंकज कुमार सिन्हा को एडिशनल सेशन जज नियुक्त कर बेमेतरा भेजा गया है। इस संबंध में 10 दिसंबर को ही हाईकोर्ट रजिस्ट्रार जनरल नीलम चंद्र सांखला ने आदेश जारी कर दिया था।
आदेश के अनुसार, बिलासपुर में पदस्थ स्टेट कोआपरेटिव ट्रिब्यूनल के चेयरमैन जस्टिस जगदंबा राय को जांजगीर चांपा का जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है। वहीं हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार अरविंद कुमार वर्मा को बिलासपुर, जांजगीर-चांपा में पदस्थ राजेश कुमार श्रीवास्तव को दुर्ग, रायपुर फैमिली कोर्ट में एडिश्नल प्रिंसिपल जज अरविंद कुमार सिन्हा को मुंगेली का जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है।
जस्टिस जगदंबा राय को जांजगीर में SC/ST सेल की अतिरिक्त जिम्मेदारी
इनके साथ नीता यादव को स्पेशल जज SC/ST जांजगीर से कवर्धा का जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है। जस्टिस नीता के तबादले के बाद जस्टिस जगदंबा राय SC/ST स्पेशल जज की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी संभालेंगे। इनके अतिरिक्त रायपुर में विधि एवं विधायी कार्य विभाग के अतिरिक्त सचिव पंकज कुमार सिन्हा को बेमेतरा में एडिश्नल डिस्ट्रिक्ट एवं सेशन जज बनाया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gDnHeo
0 komentar