
रायपुर के एसएसपी अजय यादव ने मंगलवार को एक लिस्ट जारी की। इसमें उन पुलिस अफसरों के नाम थे, जिनका अब ट्रांसफर कर दिया गया है। शहर के पुलिस लाइन में जमे आधा दर्जन सब इंस्पेक्टर अब अलग-अलग थानों में पोस्टिंग पर भेजे जाएंगे। रायपुर के कोतवाली थाने के प्रभारी को भी बदला गया है। अब इस थाने के इंजार्च इंस्पेक्टर मोहसीन होंगे।
इनका हुआ तबादला
सब इंस्पेक्टर कुशल प्रसाद शुक्ला को थाना कोतवाली, शशांक सिंह को थाना मौदहापारा, उपेंद्र कुमार देवांगन थाना राखी, जहीर अहमद निजामी थाना विधानसभा, खेमराज साहू यातायात, चेतन दुबे थाना कबीर नगर, किशोर कुमार कुंभकार थाना पुरानी बस्ती, चंद्रमा प्रकाश तिवारी पुलिस लाइन, बालमुकुंद साहू थाना अभनपुर और राम चंद्र साहू थाना आजाद चौक में पोस्टिंग पर भेजे गए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38dvzAS
0 komentar