
राजधानी में एयर इंडिया, इंडिगो और विस्तारा एयरलाइंस के बाद फ्लाय बिग की ओर से नई उड़ान अब 13 जनवरी से शुरू की जाएगी। पहले इसे 30 दिसंबर से शुरू किया जाना था। तकनीकी कारणों से उड़ान कैंसिल करनी पड़ गई। एयरलाइंस की पहली उड़ान इंदौर-रायपुर-इंदौर रूट में संचालित की जाएगी। इंदौर से यह सुबह 6 बड़े उड़ान भरकर 7.30 को रायपुर पहुंच जाएगी। रायपुर से यही फ्लाइट सुबह 8 बजे उड़कर 9.30 बजे इंदौर पहुंच जाएगी।
शुरुआत में यह फ्लाइट हफ्ते में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को संचालित होगी। बाद में इस हफ्ते में सातों दिन चलाई जाएगी। ट्रैवल्स एसोसिएशन के कीर्ति व्यास ने बताया कि एयरलाइंस की ओर से शेड्यूल जारी होने के बाद नई उड़ानों के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है। इंदौर के लिए फ्लाइट शुरू होने के बाद मध्यप्रदेश आना-जाना आसान होगा। किराया भी कम होगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38RHrYs
0 komentar