
शहर के सबसे बड़े शास्त्री बाजार के पास 30 साल पुराने एवरग्रीन चौक को हटा दिया गया है। इसे अब किनारे उचित जगह पर शिफ्ट किया जाएगा। रायपुर नगर निगम और स्मार्ट सिटी शहर में चौराहों को व्यवस्थित करने और गाड़ियों के आने-जाने के लिए व्यवस्थित किया जा रहा है। मालवीय रोड से शास्त्री बाजार जाने वाली सड़क पर करीब तीन दशक पुराना एवरग्रीन चौक और स्तूप को बीच से हटा दिया गया है। बाजार के आसपास अब गाड़ियों की काफी भीड़ रहने लगी है।
कार और बाइक की वजह से दिन में कई बार यहां पर जाम के हालात बनते हैं। चौक में स्थापित स्तंभ को सड़क के किनारे शिफ्ट कर उसका सौंदर्यीकरण किया जाएगा। शनिवार को महापौर एजाज ढेबर ने पहुंचकर काम का निरीक्षण किया। चौक के आसपास सड़क पर फल ठेले लगाने वालों को भी शेड लगाकर फल मार्केट बनाकर दिया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3n6xOdd
0 komentar